नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अब 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. ये आईओसी की ओर से उठाया गया एक बड़ा कदम है. अब 2028 में एक बार फिर क्रिकेट लवर्स को धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाले हैं. ओलंपिक 2028 के संस्करण में टी-20 क्रिकेट शामिल किया जाएगा. क्रिकेट के अलावा स्क्वैश, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल लैक्रॉस और फ्लैग फुटबॉल समेत पांच खेलों को भी शामिल कर लिया गया है.
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई वापसी
बता दें कि ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में किया जाएगा. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की ओर से क्रिकेट और स्क्वैश को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब से 128 साल पहले क्रिकेट ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट शामिल था लेकिन इसके बाद क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा नहीं रहा और अब इसको फिर से ओलंपिक खेलों में जोड़ लिया गया है. साल 1900 में समर ओलंपिक में खेला गया था. इस संस्करण में क्रिकेट शामिल था. अब तक ओलंपिक में सिर्फ एक ही बार क्रिकेट खेला गया है. इस दौरान 1 ही मैच खेल गया था और इस एकमात्र मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.