दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Anti Corruption Code : जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार का आरोप, आईसीसी ने किया जबाव तलब - International Cricket Council

Umpire Jatin Kashyap : आईसीसी ने अंपायर जतिन कश्यप पर एंटी करप्शन कोड के दो मामलों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आईसीसी ने जतिन से 14 दिनों में 19 मई तक जबाव भी मांगा है. आखिर क्या है पूरा मामला यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

International Cricket Council
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

By

Published : May 22, 2023, 3:48 PM IST

Updated : May 22, 2023, 4:45 PM IST

नई दिल्ली :अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार 22 मई को अंपायर जतिन कश्यप पर आईसीसी एंटी करप्शन कोड के दो मामलों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. क्रिकेट के शासी निकाय द्वारा जतिन कश्यप पर लगाए गए आरोप 2022 में अंतर्राष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद आए हैं. आईसीसी के अनुसार जतिन कश्यप पर कोड के अनुच्छेद 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में आईसीसी ने जतिन को नोटिस देकर 14 दिन जबाव देने को कहा है. अब जतिन के पास अपनी सफाई देने के लिए 19 मई तक का समय है.

ICC एंटी करप्शन कोड 2.4.6 जो संभावित भ्रष्टाचार के संबंध में एंटी करप्शन यूनिट की जांच में सहयोग करने के लिए विफलता या इनकार करने के लिए हैं. इस संहिता के तहत आचरण, जिसमें (बिना किसी सीमा के) एसीयू द्वारा अनुरोधित किसी भी जानकारी या दस्तावेजीकरण को जांच के लिए पूरी तरह से प्रदान करने में विफल होना शामिल है. इस पर आईसीसी ने कहा है कि कश्यप पर संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 के उल्लंघन का भी आरोप लगाया गया है, जो संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालने या देरी करने के बारे में है. इसके अनुसार छुपाना, छेड़छाड़ करना शामिल है. इसके अलावा किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को नष्ट करना जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और जो कि संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के साक्ष्य की खोज का सबूत हो सकता है. कोड आर्टिकल 4.6.6 के अनुसार, आईसीसी ने कहा कि कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है.

Last Updated : May 22, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details