नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हरा दिया है. इस मैच के तीसरे दिन ही साउथ अफ्रीका ने भारत पर अपने घर में बड़ी जीत हासिल कर ली लेकिन इस जीत के साथ ही टीम के लिए एक दुखद खबर भी सामने आई. दरअसल टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरे टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर हो गए हैं. बावुमा को सेंचुरियन टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी के समय फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी.
इसके बाद वो दूसरी पारी में बल्लेबाज करने के लिए नहीं आ आए और साउथ अफ्रीका को 9 विकेट पर ही अपनी पारी समाप्त करनी पड़ी थी. अब खबरें सामने आ रही हैं कि बावुमा की चोट गंभीर है और इसके चलते उनको केपटाउन टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. अब वो भारत के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.