नई दिल्ली :चोटिल चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कथित तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से ढाका के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद चटगांव में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, वह अब ढाका में खेले जाने वाले मैच में भी शामिल नहीं होंगे, जिससे टीम की कप्तानी एक बार फिर से केएल राहुल करेंगे.
घायल रोहित शर्मा इलाज के लिए भारत लौट आए थे और माना जा रहा था कि वह दूसरे टेस्ट मैच के पहले ढाका पहुंचेंगे. लेकिन उनके ढाका न पहुंचने के कारण उप-कप्तान केएल राहुल को श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट में भारत का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है. आपको याद होगा कि राहुल ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि रोहित के बारे में हमें अगले एक या दो दिन में पता चलेगा.
आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से फिलहाल आगे चल रहा है. उसकी नजर इस सीरीज को 2-0 से जीत कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की है.
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा की अनुपलब्धता की खबर सोमवार (19 दिसंबर) को सामने आ गयी है. जिसमें कहा गया है कि कप्तान रोहित शर्मा का अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और थोड़ी सी जकड़न बनी हुयी है. ऐसे में उनको कुछ और दिनों तक आराम देने का फैसला किया गया है.