लंदन:इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को 'वाइटैलिटी ब्लास्ट' में सरे के लिए खेलते हुए जांघ में चोट लग गई, जिससे उनका भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
तेईस साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को दो जुलाई को सरे के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में केंट के खिलाफ मैच में जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, 'पोप की बायीं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट सीरीज शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे.