दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsAUS: स्मृति मंधाना के अर्धशतक से भारत के एक विकेट पर 101 रन

ऑफ साइड पर कुछ शानदार शॉट्स लगाने वाली मंधाना ने 112 गेंद में 13 चौकों की मदद से 64 रन बना लिए हैं. उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी की. शेफाली ने 64 गेंद में 31 रन बनाए.

INDWvsAUSW: Rain stops play, smriti mandhana scored a half century
INDWvsAUSW: Rain stops play, smriti mandhana scored a half century

By

Published : Sep 30, 2021, 2:09 PM IST

गोल्ड कोस्ट:स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के अपने पहले टेस्ट में शानदार शुरूआत करते हुए पहले दिन गुरूवार को डिनर ब्रेक तक एक विकेट पर 101 रन बना लिए.

ऑफ साइड पर कुछ शानदार शॉट्स लगाने वाली मंधाना ने 112 गेंद में 13 चौकों की मदद से 64 रन बना लिए हैं. उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी की. शेफाली ने 64 गेंद में 31 रन बनाए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन मंधाना ने उसे गलत साबित कर दिखाया.

ये भी पढ़ें-इस प्रतियोगिता में बच्चे दिखा रहे हैं रोप स्किपिंग के गुर, जीतने वाले को विश्व स्तर पर परचम लहराने का मौका

असल में शेफाली और मंधाना ने अपने पारंपरिक खेल के विपरीत बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चकमा दे दिया. आम तौर पर आक्रामक खेलने वाली शेफाली ने मंधाना के सहायक की भूमिका निभाई.

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही डार्सी ब्राउन की गेंदों पर मंधाना ने कई चौके लगाए. ताहिला मैकग्रा को कवर ड्राइव लगाकर मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके जड़े. उन्हें दो बार जीवनदान भी मिले. पहले स्लिप में मैग लानिंग ने उनका कैच छोड़ा जबकि बाद में अन्नाबेल सदरलैंड ने मिडआन पर कैच टपकाया.

आखिर में मैकग्रा ने सोफी मोलिनू की गेंद पर मिडआफ में कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा.

मंधाना ने पहले 50 रन काफी तेजी से बनाए लेकिन बाद में 14 रन बनाने के लिये 64 गेंदें खेली. दूसरे छोर पर पूनम राउत एक रन बनाकर खेल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details