माउंट माउंगानुई:न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2022 का मुकाबला खेला जा रहा है. ये भारत और पाकिस्तान का इस विश्व कप का पहला मुकाबला है. इस मुकाबले की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस के बाद भारत की स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके अलावा दिप्ती शर्मा ने 40 रन जोड़े.
इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस के मौके पर कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे. ये बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट है. हम एक टार्गेट सेट करेंगे और उन पर दबाव बनाएंगे. हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के खेलेंगे. हम एक साफ स्लेट के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहते हैं, हमने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था हम उसी को आगे लेकर बढ़ना चाहते हैं. विश्व कप में अच्छा करने की भूख ने मुझे आगे बढ़ाया है."