दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WWC: मंधाना का अर्धशतक, भारत ने 6 विकेट गंवाकर जोड़े 150+ रन

भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस के मौके पर कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे. ये बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट है. हम एक टार्गेट सेट करेंगे और उन पर दबाव बनाएंगे. हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के खेलेंगे."

INDW vs PAKW: Toss report
INDW vs PAKW: Toss report

By

Published : Mar 6, 2022, 6:20 AM IST

Updated : Mar 6, 2022, 9:28 AM IST

माउंट माउंगानुई:न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2022 का मुकाबला खेला जा रहा है. ये भारत और पाकिस्तान का इस विश्व कप का पहला मुकाबला है. इस मुकाबले की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

टॉस के बाद भारत की स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके अलावा दिप्ती शर्मा ने 40 रन जोड़े.

इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस के मौके पर कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे. ये बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट है. हम एक टार्गेट सेट करेंगे और उन पर दबाव बनाएंगे. हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के खेलेंगे. हम एक साफ स्लेट के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहते हैं, हमने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था हम उसी को आगे लेकर बढ़ना चाहते हैं. विश्व कप में अच्छा करने की भूख ने मुझे आगे बढ़ाया है."

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह माहरूफ ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, अब हमें उन्हें एक छोटे टार्गेट पर प्रतिबंधित करने की जरूरत है. हम पांच गेंदबाजों के साथ मैच में उतर रहे हैं. हमारा अभ्यास अच्छा रहा है, इसलिए हमें इसी तरह खेलना जारी रखना होगा. मैं वापस आकर खुश हूं. मुझे पूरी टीम से समर्थन मिला है. मैं धन्य हूं."

टीमें:

भारत:स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (c), ऋचा घोष (w), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़

पाकिस्तान:जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (c), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (w), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन

Last Updated : Mar 6, 2022, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details