हैमिल्टन:पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड टीम से है.
इस मैच से पहले हुए टॉस में भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने की घोषणा की है. इसी के साथ न्यूजीलैंड महिला को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
भारतीय टीम की कप्तान ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये एक अच्छा विकेट है. यहां पर थोड़ी ड्यू पड़ सकती है. हमारी निर्भता स्पिनर्स पर है. हमारी टीम में एक बदलाव है शिफाली की जगह यास्तिका खेलेंगी."
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी ही करते. हमने पिछली सीरीज में भारत को अच्छे से खेला था. हमे उसे दोहराना है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है."
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन):स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (w), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन (सी), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसेस मैके, केटी मार्टिन (डब्ल्यू), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे