दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND W vs ENG W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की

IND W vs ENG W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य रखा. दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की . IND vs ENG . Deepti Sharma . INDvsENG . Harmanpreet Kaur . IND v ENG .

IND W vs ENG W India declare second innings on 186/6, set England 479 run target
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर

By IANS

Published : Dec 16, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 12:51 PM IST

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया. भारतीय टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का लक्ष्य रखा.

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड को तीसरे दिन पहले सत्र में ही दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर कर दिया. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करके 32 रन देकर चार विकेट लिए.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Harmanpreet Kaur 67 गेंदों में 44 रन और पूजा वस्त्राकर 41 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 186/6 के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी. भारत ने शनिवार को यहां DY Patil Stadium में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य रखा है. हरमनप्रीत व पूजा ने सातवें विकेट की साझेदारी के लिए 53 रन जुटाए जिससे भारत को 133/6 से उबरने में मदद मिली. IND vs ENG . Deepti Sharma . INDvsENG . Harmanpreet Kaur . IND v ENG .

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 16, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details