मुंबई: भारतीय महिला और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 94 ओवर में 410 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन टीम अपना खेल आगे जारी रखेगी.
भारत की पारी - 410/7
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरूआत की. भारत को पहला झटका मंधाना के रूप में 25 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद भारत का दूसरा विकेट 47 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में गिरा. शुभा सतीश और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए अर्धशतक लगाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. शुभा सतीश 69 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 68 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर भारत का स्कोर 300 के पार पहुंया. हमनप्रीत कौर दुर्भाग्यशाली रहीं और 49 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
भारत के लिए इस समय यास्तिका भाटिया ने भी 88 देंजों में 66 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो कैच आउट हो गईं. यास्तिका के बाद भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने भी अर्धशतक लगाया और अभी वो नाबाद 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दीप्ति का साथ स्नेहा रणा ने दिया. उन्होंने भी 30 रनों की पारी खेल पवेलिन लौट गईं.