मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 126 रन बनाए हैं. भारतीय टीम ने 127 रनों के लक्ष्य का पीछा 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज का अंत 2-1 के साथ हुआ है.
इंग्लैंड की पारी - 126/10
इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले और माइया बाउचियर पारी की शुरुआत करने के लिए आईं लेकिन टीम को लंबी शुरुआत नहीं दिला पाईं. रेणुका के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर माइया 0 के स्कोर पर बोल्ड हो गईं. इसके बाद सोफिया 11 रन बनाकर रेणुका का दूसरा शिकार बनीं. ऐलिस कैप्सी भी सिर्फ 7 रन बना पाईं और शाइका इशाक की गेंद पर पवेलियन लौट गईं. एमी जोन्स ने 25 रन बनाए लेकिन शाइक ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया.
डेनिएल गिब्सन (0), बेस हीथ (1), फ्रेया केम्प (0), सोफी एक्लेस्टोन (2) और चार्लोट डीन (19) रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हीथर नाइट ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के साथ 52 रन बनाए. वहीं भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट शाइका इशाक और श्रेयंका पाटिन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. इन दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.
भारत की पारी - 127/5 शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत की लिए पारी की शुरुआत की. ये दोनों भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई और शेफाली 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मंधाना के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद जेमिमा भी 33 गेंदों में 4 चौकों के सात 29 रन बनाकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा कुछ खास नहीं कर पाईं और 12 रन बनाकर आउट हो गईं.
भारत की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए. वो भारत को जीत की कगार पर पहुंचाकर 17वें ओवर की अंतिम बॉल पर भारत का स्करो 112 रन तक पहुंचाकर आउट हुईं. इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रन बनाए. वो दुर्भाग्यशाली रहीं और अर्धशतक बनाने से सिर्फ 2 रन से चूक गईं. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 6 रन बनाकर नाबाद रहीं. ऋचा घोष 2 रन बनाकर आउट हुई. अमनजोत कौर ने 10 रन बनाकर भारत को जीत दिली दी. इसके साथ ही 3 टी20 मैचों की सारीज का अंत 2-1 के साथ भारत ने किया है.