दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड से सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानिए भारत को किन खिलाड़ियों से होगा खतरा - पिच रिपोर्ट

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड से भारतीय टीम शनिवार को खेलने वाली है. ये मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो वाला होगा. अगर इस मैच में भारत ने जीत हासिल नहीं की तो उसे सीरीज गवानी पड़ जाएगी.

INDW vs ENGW
भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: भारत महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 9 दिसंबर (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा जबकि फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख पाएंगे. मैच में हरमनप्रीत कौर भारत की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी तो वहीं, हीथर नाइट इंग्लैंड की कमान संभालती हुई दिखाई देंगी.

भारत बनाम इंग्लैंड

वानखेड़े की पिच और मौसम का हाल
ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा मददगार रहती है. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाद में पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होकर बड़ी पारी खेल सकता है. पिछले मैच में इस पिच पर इंग्लैंड ने 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वानखेड़े में मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं हैं लेकिन रात के समय में ओस बड़ा रोल निभा सकती है. ओस के सलते गेंदबाजी करने में दिक्कत हो सकती है.

भारत की इन प्लेयर्स का चलना होगा जरूरी
इस मैच में भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर को लंबी पारी खेलनी होगी. मंधाना पिछले मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं थीं तो वहीं, हरमन भी कुल 26 रन ही बना पाईं थीं. इन दोंनों के अलावा गेंदबाजी में रेणुका सिंह से एक बार फिर पिछले मैच जैसा प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी. उन्होंने पहले मैच के पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट चटका डाले थे. रेणुका के अलावा पिछले मैच में बेरंग दिखीं पुजा वस्त्रकर और दीप्ती शर्मा को भी गेंद से विकेट चटकाने होंगे. इसके साथ ही उन्हें इंग्लैंड की रन गति पर भी अंकुश लगाना होगा.

भारत की खिलाड़ी

इंग्लैंड की इन प्लेयर्स से होगा भारत को खतरा
भारत के लिए डेनिएल व्याट और नेट साइवर-ब्रंट बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. पिछले मैच में डेनिएल व्याट ने 75 रनों और नेट साइवर-ब्रंट ने 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. तो वहीं गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका भी नहीं दिया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए पिछले मैच में 3 विकेट हासिल किए थे. भारत को इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा.

इंग्लैंड की खिलाड़ी

हरमन की टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीतना होगा मैच
इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत को 38 रनों से हार मिली थी, जिसके चलते टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. ये मैच भारत के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में जीवित बने रहना है तो उसे ये मैच इंग्लैंड से हर हाल में जीतना होगा. इस मैच को अगर इंग्लैंड जीत लेगा तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगा. भारतीय महिला टीम को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को हर हाल में मात देनी होगी.

ये खबर भी पढ़ें : भारत को इंग्लैंड के हाथों 38 रनों से मिली हार, शेफाली की शानदार अर्धशतकीय पारी गई बेकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details