दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDW vs BANW 2nd T20 : बल्लेबाजों ने किया निराश तो गेंदबाज चमके, शेफाली ने आखिरी ओवर में किया 10 रनों का बचाव - भारत महिला बनाम बांग्लादेश महिला दूसरा टी20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लो स्कोरिंग कांटे के दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मात्र 95 रन ही बना सकी लेकिन गेंदबाजों ने मामूली से स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए बांग्लादेश की टीम को 87 रन के स्कोर पर समेटकर टीम को जीत दिला दी.

india women vs bangladesh women 2nd T20
india women vs bangladesh women 2nd T20

By

Published : Jul 11, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 8 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में निराश किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मात्र 95 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग सकी. लेकिन लो स्कोरिंग इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी. गेंदबाजों ने 95 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपनी टीम के नाम करा दी.

बल्लेबाजों ने किया निराश
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. शेफाली वर्मा (19) और स्मृति मंधाना (13) ने भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई. 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा अख्तर ने स्मृति को क्लीन बोल्ड कर दिया, इस समय भारत का स्कोर (33-1) था. फिर अगली 6 गेंदों में भारत ने अपने 2 और विकेट शेफाली वर्मा (19) और हरमनप्रीत कौर (0) के रूप में गिरा दिए. टीम इंडिया के बल्लेबाज आया राम गया राम के जैसे अपने विकेट गंवाते रहे. पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जैसे-तैसे 20 ओवरों में स्कोर 95 रन तक पहुंचा दिया. भारत के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

गेंदबाजों ने किया कमाल
भारत को इस मैच के साथ-साथ सीरीज जीतने के लिए 95 रनों का बचाव करना था. किसी भी टीम के लिए यह एक मामूली का लक्ष्य था, लेकिन इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं मीनू मणि ने 2 और बेरेड्डी अनुषा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.

शेफाली ने आखिरी ओवर में 10 रनों का किया बचाव
बांग्लादेश को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए आखिरी 6 गेंद में 10 रन की दरकार थी. लेकिन भारत की हरफनमौला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में मात्र 2 रन देकर 3 विकेट हासिल करते हुए पूरी टीम को मात्र 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Ind W vs Ban W T20 Match : टीम इंडिया ने भी बांग्लादेश को दिए झटके, रोमांचक हुआ मुकाबला

India vs West Indies First Test Match : लगातार पांचवीं सीरीज जीतना चाहेंगे रोहित, 21 सालों का है रिकॉर्ड

Last Updated : Jul 11, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details