मुंबई: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही दिन 219 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने भी मैच में पहले दिन की समाप्ति होने तक दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए स्मृति मंधाना 43 और स्नेहा राणा 4 रन बनाकर खेल रहीं हैं.
भारत की पारी - 98/1
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 90 रन जोडे़. भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा. वो 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मृति मंधाना 43 और स्नेहा राणा 4 रन बनाकर खेल रहीं हैं. अब कल भारत टीम 98 रन से आगे खेलना शुरु करेगी.
ऑस्ट्रेलिया की पारी - 190/8
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरूआत बैथ मूनी, फोएबो लिचफील्ड आए. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत नहीं दे पाए और शुन्य के स्कोर पर लिचफील्ड आउट हो गईं. इसके बाद एलिस पैरी भी 4 रन बनाकर आउट हो गईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए तालिया मैकग्राथ ने 58 और एलिसा हीली 38 रन बानाकर पवेलियन लौटीं. बैथ मूनी ने भी ऑस्टेलिया के लिए 40 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलवा ऑस्ट्रेलिया के लिए सदरलैंड ने 16, गार्डनर ने 11, किंग ने 5 रन बनाए.