मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और एक नया कीर्तिमान रच दिया.
सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और फोएबे लीचफील्ड की सलामी जोड़ी ने तीसरे वनडे के दौरान भारत की महिलाओं के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी दर्ज की. दोनों ने 173 गेंदों में 189 रन बनाए और एलेक्स ब्लैकवेल और शेली निट्स्के द्वारा 2008 में कैनबरा में 140 रन की साझेदारी कर बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.