नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज खेलेगी और फिर टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेली जाएगी और टी20 सीरीज 5 जनवरी से 9 जनवरी तक होगी. वनडे सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में होंगे तो वहीं टी20 सीरीज के तीनों मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
मन्नत कश्यप को मिला टीम में मौका
भारत की वनडे टीम में मन्नत कश्यप को एक नए खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है. वो बाएं हाथ की एक स्पिन गेंदबाज हैं. उनको वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में रखा गया है. अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका होगा. टी20 टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर स्नेहा राणा और हरलीन देयोल नहीं है. टी20 टीम में उनकी जगह पर ऑलराउंडर कनिका आहूजा और मिन्नू मणि को शामिल किया गया है. ये दोनों बाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं.
भारत का वनडे शेड्यूल
- पहला वनडे मैच - 28 दिसंबर, 2023
- दूसरा वनडे मैच - 30 दिसंबर, 2023
- तीसरा वनडे मैच - 02 जनवरी, 2024
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम मुंबई