मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3 मैचों की टी20I सीरीज का आज 3 मैच खेला जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 के साथ बराबर है. ऐसे में यह मैच सीरीज डिसाइडर है. दोनों टीमों की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना की होगी. इस निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम नई गेंद से परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहता हैं. इस सीरीज में ओस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. हम आज रात कुछ चीज़ें ठीक करना चाहते हैं. हमारे लिए यह एक आनंददायक महीना रहा है. हम आज पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतर रहे हैं.
वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस महत्वपूर्ण मैच में टॉस गंवाने के बाद कहा कि हम भी मैच में पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है. बल्ले से 10-15 रन अतिरिक्त मिलने से बहुत फर्क पड़ता. हमारे पास उन्हें हराने का मौका है, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. हमने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.