नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार (7 जनवरी) को खेलने वाली है. ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा तो वहीं, मैच की शुरुआत 7 बजे होगी. इस मैच में इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आएंगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली के हाथ में होगी. टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से धूल चटाई थी. इस दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया और नेट्स में खूब पसीना बहाया.
पिच -डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए काफी मदद रहती है. यहां वो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. वहीं स्पिनर्स को भी गेंद पुराना होने के बाद मदद मिलने की उम्मीद है. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन बनाए थे, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था.
टीम के अहम खिलाड़ी - भारत की ओर से इस मैच में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. तो वहीं गेंद से रेणुका सिंह और तितास साधु को नई गेंद से विकेट लेने होंगे. स्पिन गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल से टीम को विकेट हासिल करने की उम्मीद होगी. भारत इस सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है अब उसके पास सीरीज अपने नाम करने का मौका है.