नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए हैं. अब भारत की टीम को जीत के लिए 259 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पारी - 258/8
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली और फोबे लिचफील्ड पारी की शुरुआत करने के लिए आईं और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एलिसा हीली के रूप में लगा वो 13 रन बनाकर पूजा वस्त्रकर की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. इसके बाद लिचफील्ड ने एलिस पैरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 117 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट पैरी के रूप में गंवाया. उन्होंने टीम के लिए 47 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.