मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3 मैचों की टी20I सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है. वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलने के बाद भारतीय टीम की नजर इस टी20 सीरीज को अपने नाम करने पर होगी. हालांकि, मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराना उसके लिए आसान नहीं है.
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनरों के साथ उतर रहे हैं, हम उपयोग करना चाहते हैं और पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. यह हमारे लिए कुछ चीजों को आजमाने का सही मौका है'. वनडे सीरीज में मिली करारी हार से पहले इसी भारतीय टीम ने एकलौते टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली बार जीत हासिल की थी. ऐसे में कंगारू टीम भारत को कमजोर नहीं आंकना चाहेगी.
वहीं, पहले टी20 में टॉस गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा, 'हम ज्यादा परेशान नहीं हैं, शायद हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. हमारी टीम (खिलाड़ियों) में बहुत अनुभव है'. दोनों टीमों के बीच आज के कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.