मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर एक आसान जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत बेहद की खराब रही थी और उसने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एलिसा हीली के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. हीली शून्य के स्कोर पर रेणुका सिंह का शिकार बनीं. लेकिन इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच बनीं फोएबे लिचफील्ड (78) और एलिस पैरी (75) ने दूसरे विकेट के लिए 150 गेंद में 148 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. बेथ मूनी ने भी 42 रनों का योगदान दिया. ताहलिया मैकग्राथ (68) और एशले गार्डनर (7) रन बनाकर नाबाद रहीं.
भारत की पारी - 282/8
भारत के लिए शैफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने पारी की शुरूआत की है. वहीं ऑस्टेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने पहला ओवर डाला. भारत ने पहले ओवर में 3 रन बनाए. भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा वो 1 रन बनाकर ब्राउन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋचा घोष आईं हैं. ऋचा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 9 रन बनाकर पेवेलियन लौट गईं. वो गार्डनर की गेंद पर ब्राउन के हाथों कैच आउट हुईं. इसके बाद टीम को चौथा झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा और वो 49 रनों की पारी खेलकर वेयरहैम का शिकार बन गईं. भारत को पांचवा झटका दीप्ति शर्मा के रूप में लगा. दीप्ति 21 रन बाकर कैच आउट हो गईं.
जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक
भारत ने अपना छठा विकेट अमनजोत कौर के रूप में गंवाया. अमनजोत 20 रन बनाकर वेयरहैम का शिकार बन गईं. स्नेहा राणा भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं. भारत को आठवां झटका जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में लगा. उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. जेमिमा 77 गेंदों में 7 चौकों के साथ 82 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें गार्डनर ने ताहलिय मैकग्राथ के हाथों कैच आउट कराया.