दुबई, 20 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने यहां आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के वार्मअप मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. भारत अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था.
भारत अपने विश्व कप के अभीयान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.