नई दिल्ली:कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों के सभी मैचों की मेजबानी करेगा. भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसकी जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के प्रशासनिक समिति के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर कराने की हमारी योजना है. अभी ये फैसला किया गया है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा."