दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, 5 बॉलर्स की इकोनॉमी रेट पांच से भी कम

विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने बड़ी-बड़ी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है. इंग्लैंड को तो मात्र 129 पर आउट करके लोहा मनवाया है. आइए आपको भारतीय गेंदबाजों के इकोनॉमी रेट के बारे में बताते हैं.

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 8:22 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. भारत ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दम पर अब तक खेले गए सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. 230 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को मात्र 130 रन पर ही ढ़ेर कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस विश्व कप में तीन बड़ी टीमों को 200 से कम स्कोर पर रोका है. पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और फिर इंग्लैंड को तो 150 रन से कम स्कोर पर ही रोक दिया.

विश्व कप 2023 में कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले उन गेंदबाजों की बात करें जिन्होंने 5 से कम इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं तो उसमें से टॉप 6 में पांच भारतीय गेंदबाज हैं. जिनमें रविचंद्रन अश्विन सबसे ऊपर हैं. जिन्होंने 3.40 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. दूसरे नंबर पर रविंद्र जड़ेजा हैं जिन्होंने 3.76 की इकोनॉमी से रन दिए है. 3.92 रन की इकोनॉमी रेट से जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी 4.06 की इकोनॉमी रेट से चौथे नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी ने 4.47 की दर से रन दिए हैं. भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 4.50 की दर से रन देकर छठे नंबर पर मौजूद है.

विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट हासिल किए हैं. विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह दूसरे नंबर पर है. वहीं कुलदीप यादव ने अब तक 10 विकेट और मोहम्मद शमी ने 9 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि मोहम्मद शमी इस विश्व कप में अब तक दो मैच ही खेल पाए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा ने 8 और मोहम्मद सिराज ने अब तक 6 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने बनाया रिकॉर्ड, इस गेंदबाज की बराबरी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details