दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 Final IND vs SL: इंडिया और श्रीलंका को फाइनल से पहले लगा तगड़ा झटका, दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल - एशिया कप 2023

Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका की टीम एशिया कप 2023 के फाइनल मैच रविवार को एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करने वाली है. इस खिताबी जंग से पहले दोनों टीमों के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल भारत की ओर से अक्षर पटेल और श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षाना चोट के चलते फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं.

Asia Cup 2023 Final IND vs S
एशिया कप 2023 फाइनल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 4:20 PM IST

नई दिल्ली :एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. इससे पहले ही भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों के एक-एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल एशिया कप 2023 के फाइनल मैच 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाने वाला है. उससे पहले दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना फाइनल मैच से पहले चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

अक्षर की जगह सुंदर हुए टीम में शामिल
भारत के लिए अक्षर पटेल एक स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. फाइनल से पहले उनका ऐसे अचानक बाहर हो जाना टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है. अक्षर पटेल की जगह पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप 2023 फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

महेश थीक्षाना की जगह अराचिगे को मिला मौका

श्रीलंका के लिए महेश थीक्षाना एक अहम गेंदबाज हैं. वो पावरप्ले में भी टीम को विकेट दिलाते हैं. तो वहीं मिडिल ओवर्स में भी टीम के लिए विकेट निकालते हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देते हैं. उनके ठीक फाइनल मैच से बाहर होने के बाद श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने थीक्षानाकी जगह टीम में सहान अराचिगे को मौका दिया है. तीक्षणा पाकिस्तान के खिलाफ चोट लगी थी.
ये भी पढ़ें :Most ODI Runs in 2023: विश्व क्रिकेट के इन 5 खतरनाक बल्लेबाजों ने ठोंके इस साल सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट
Last Updated : Sep 16, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details