नयी दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम महीने भर लंबी श्रृंखला के लिये पुरूष टीम के साथ ब्रिटेन का दौरा करेगी और उसे ब्रिस्टल में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है लेकिन उसे वहां के बजाय पुरूष टीम के साथ साउथम्पटन में ही कड़े पृथकवास में रहना होगा.
दोनों भारतीय टीमें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अपने पूर्ण पृथकवास कार्यक्रम का इंतजार कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को मीडिया विज्ञप्ति भेजी लेकिन इसमें कड़े और सामान्य पृथकवास के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इस यात्रा की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ''भारतीय महिला दल वहां पहुंचने के बाद ब्रिस्टल नहीं जायेगा. इसके बजाय वे भी पुरूष टीम के साथ साउथम्पटन जायेंगी और कमरे में पृथकवास शुरू करेंगी. ईसीबी ने अभी तक हमें कार्यक्रम नहीं भेजा है जिसके अनुसार हमें चलना होगा, महिला टीम तभी ब्रिस्टल रवाना होगी जब साउथम्पटन में पृथकवास खत्म हो जायेगा."
दोनों टीमों को हिल्टन होटल में रखा जायेगा जो हैम्पशर बाउल स्टेडियम का ही हिस्सा है.
अधिकारी ने कहा, "हमें अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम की योजना बनाने की जरूरत है और इसके लिये कड़े और सामान्य पृथकवास का समय जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है. ईसीबी हमें पूरा चार्ट सौंपेगा जिसमें पहले दिन से हमारे पृथकवास की जानकारी होगी."