ब्रिस्टल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार से यहां इंग्लैंड खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अपने करीब सात साल लंबे टेस्ट मैच के सूखे को खत्म करने उतरेगी. यह भी पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में तीनों प्रारूप में सीरीज खेल रही है. दोनों टीमें एक टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी.
टेस्ट मैच की विजेता टीम को चार अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे. एक वनडे या टी20 जीतने पर दो अंक मिलेंगे. सीरीज के विजेता का फैसला तीनों फॉर्मेट में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच नवंबर 2014 में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने एक पारी से जीत दर्ज की थी. उसके बाद से भारतीय महिला टीम ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
38 साल की मिताली एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगी. वह और 38 साल की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस भारतीय महिला टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10-10 टेस्ट मैच खेले हैं. हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी अन्य प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटरों ने 2014 में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं.