दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDW vs SLW: भारतीय महिला टीम की निगाहें श्रीलंका के खिलाफ सभी विभागों में सुधार पर - श्रीलंका

भारतीय टीम अपनी दो दिग्गज मिताली और झूलन गोस्वामी के बिना होगी. मिताली ने इस महीने के शुरू में क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जबकि झूलन की मांसपेशियों में खिंचाव है. भारतीय टीम की नव नियुक्त कप्तान हरमनप्रीत कौर शुक्रवार से मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में अपनी खिलाड़ियों से सभी विभागों में सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी. मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा.

Cricket News  India vs Sri Lanka  Indian womens  team eyes on improvement in all departments  Sri Lanka  मिताली राज  हरमनप्रीत कौर  श्रीलंका  भारतीय टीम
Indian Women Team

By

Published : Jun 30, 2022, 7:09 PM IST

पालेकल:मिताली राज के बिना 50 ओवर क्रिकेट में नए युग की शुरुआत कर रही भारतीय टीम की नव-नियुक्त कप्तान हरमनप्रीत कौर शुक्रवार से मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में अपनी खिलाड़ियों से सभी विभागों में सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी.

भारतीय टीम अपनी दो दिग्गज मिताली और झूलन गोस्वामी के बिना होगी. मिताली ने इस महीने के शुरू में क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जबकि झूलन की मांसपेशियों में खिंचाव है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दोनों शानदार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति कप्तान कौर के लिए वनडे सीरीज के शुरुआती मैच से पहले कई चिंताओं में से एक होगी. भारतीय टीम ने हालांकि दौरे की सकारात्मक शुरुआत की है, उसने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन परफेक्ट से काफी दूर रहा. लेकिन अब जब प्रारूप बदलेगा तो टीम की नियमित खिलाड़ी निचली रैंकिंग (नौंवी) की श्रीलंकाई टीम के खिलाफ दबदबे भरा प्रदर्शन करना चाहेंगी.

दाम्बुला की धीमी पिच पर बल्लेबाज जूझती नजर आईं, जिससे भारतीय टीम सभी तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 140 रन से ऊपर का स्कोर नहीं बना पाई. अब स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा 50 ओवर के प्रारूप में बेहतर और निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होंगी.

यह भी पढ़ें:दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोहित पांचवें टेस्ट से बाहर, बुमराह होंगे कप्तान

भारत ने पिछला 50 ओवर का मैच मार्च में विश्व कप के दौरान खेला था, जब टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने में विफल रही थी. भारतीय बल्लेबाजी इकाई तब बतौर ग्रुप आक्रामक खेल दिखाने में विफल रही थी और टीम अपनी कमजोरियों में सुधार के लिए बेताब होगी. कौर खुद शानदार फॉर्म में हैं. टी-20 सीरीज में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने के बाद अगर कप्तान अपनी शीर्ष फॉर्म बरकरार रख पाती हैं और साथ में आल राउंडर पूजा वस्त्राकर भी अच्छा खेलती हैं तो भारत के लिए यह अच्छा होगा.

युवा विकेटकीपर रिचा घोष भी अच्छा प्रदर्शन दिखाना चाहेंगी. अनुभवी झूलन की अनुपस्थिति में वस्त्राकर, सिमरन बहादुर, मेघना सिंह और रेणुका सिंह वाली युवा और कम अनुभवी तेज गेंदबाजी इकाई की श्रीलंकाई बल्लेबाजी लाइन-अप के सामने परीक्षा होगी, जिसमें चामरी अटापट्टू शामिल हैं. स्पिनरों ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई, लेकिन तीसरे मैच में वे जूझती नजर आईं. पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ लंबे प्रारूप में अच्छा करने को प्रतिबद्ध होंगी. कौर और हरलीन देओल भी कुछ उपयोगी ओवर डाल सकती हैं.

यह भी पढ़ें:शाबाश मिट्ठू का पहला गाना 'फतेह' हुआ रिलीज, दिखा मिताली राज का स्ट्रगल

मेहमान टीम को अपने क्षेत्ररक्षण पर भी काम करना होगा. टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई रन आउट के मौके गंवाए और कैच भी टपकाए. श्रीलंकाई टीम अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली जीत की लय को जारी रखने के लिए प्रयासरत होगी. मेजबान टीम ने इस मैच में सभी विभागों में एकजुट इकाई के तौर पर प्रदर्शन दिखाया. लेकिन बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करने की जरूरत होगी. गेंदबाजी में इनोका राणावीरा और ओशादी राणासिंघे शानदार रहीं हैं. श्रीलंका ने इस महीने के शुरू में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी थी और वह इस प्रारूप में लगातार दूसरी हार से बचने की उम्मीद लगाए होगी.

भारतीय महिला टीम:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और हरलीन देओल.

श्रीलंका महिला टीम:चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, विशमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करूणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी राणासिंघे, इनोकी राणावीरा, सत्या संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवांडी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details