लंदन:भारतीय महिला टीम ने शनिवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लॉर्ड्स पर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 45.4 ओवर में 169 रन ढेर हो गई. यह अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था. 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की. टीम को पहला झटका 8वें ओवर में लगा. एम्मा लैंब 21 रन बनाकर आउट हुईं. इसके अलावा ऐमी जोंस ने 28 रन और चार्लोट डीन ने 47 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए. झूलन ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. टीम 43.4 ओवर में 153 रन पा ऑल आउट हो गई.
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया, झूलन गोस्वामी को मिली विजयी विदाई - झूलन गोस्वामी को मिली विजयी विदाई
भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान को 16 रन से हरा दिया है.
Indian women's
वनडे क्रिकेट में टीम ने पहली बार अंग्रेजो का उनके घर में सूपड़ा साफ किया. भारतीय महिला क्रिकेट ने दूसरी बार इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया है. इससे पहले 2001/02 में टीम ने घरेलू सरजमीं पर 5-0 से इंग्लैंड को हराया था. मैच का अंत मांकडिंग से हुआ. चार्लोट डीन गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल गईं और दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया.
Last Updated : Sep 24, 2022, 11:07 PM IST