Asian Games 2023: हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट में इंडिया को दिलाया पहला गोल्ड, श्रीलंका को फाइनल में 19 रनों से दी मात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच एशियन गेम्स 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 19 रनों से श्रीलंका को धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एशियन गेम्स में हासिल किया गया पहला गोल्ड मेडल है.
नई दिल्ली :भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने हरमप्रीत कौर की कप्तानी में एशियन गेम्स के फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से धूल चटा दी है. इस जीत के साथ भारत की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. ये क्रिकेट में भारत की ओर से हासिल किया गया पहला गोल्ड मेडल है, जबिक एशियन गेम्स 2023 में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है.
ये एशियन गेम्स का 19वां संस्करण है लेकिन भारत ने अपनी क्रिकेट टीम को इस साल पहली बार एशियन गेम्स में भेजा है और टीम ने पहली बार में ही देश को गोल्ड मेडल दिला दिया है. इस मौके पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी भारतीय टीम को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए टीम को बधाई दी है.
19 रनों से जीत दर्ज कर जीता गोल्ड
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. भारत से मिले 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 97 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही हरमप्रीत कौर की टीम ने इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट का पहला गोल्ड हासिल कर लिया. इससे पहले एशियन गेम्स के लीग और सेमीफाइनल मैच में भारत की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की थी.
भारत की ओर से इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए. उन्होंने पारी की शुरूआत से ही आक्रमक खेल दिखाया और 45 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. जेमिमा ने 40 गेंदों 5 चौकों के साथ 42 रन बनाए. तो वहीं गेंद से भारत के लिए 18 साल की युवा तेज गेंदबाज तितास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. साधु के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अनपे नाम किए और भारत को जीत दिला दी. श्रीलंका को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 22 रनों बनाने थे.