Asian Games : भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, मलेशिया के खिलाफ शेफाली ने ठोके 67 रन - indian women cricket team
Asian Games : पहले एशियाई खेलों में भाग ले रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, मलेशिया के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा और भारतीय टीम रैंकिंग की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच गई.
नई दिल्ली :चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम चैंपियन बनने से सिर्फ दो कदम दूर है. एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल करने से चूक गई. इस मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके चलते मैच पूरा नहीं हो पाया और रद्द हो गया. भारत की टीम ने रैंकिंग के आधार पर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
बारिश की वजह से इस मैच में ओवरों को कम करके 15-15 ओवरों का किया गया था, भारतीय महिला टीम ने 15 ओवरो में 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी करने उतरी मलेशियाई टीम सिर्फ 2 गेंद ही खेल पाई थी कि बारिश ने मैच में फिर से खलल ड़ाल दिया उसके बाद मैच फिर से शुरु नहीं हो सका और मुकाबले को रद्द करना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम को बेहतर रैंकिंग की वजह से सीधे फाइनल में पहुंच गई.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए जिन्होंने चार चौको और पांच छक्को की मदद से 67 रन की पारी खेली. शेफाली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 50 छक्के लगाने वाली क्रिकेटर का भी रिकॉर्ड बनाया है. उसके बाद जेमिमा ने 47 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 रन का योगदान दिया. और अंतिम ओवर में ऋचा ने 7 गेंदो में ताबडतोड 21 रन ठोक डाले. मलेशियाई के सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन मास एलिसा और माहिरा इज्जती को ही एक एक विकेट मिला.
बता दें कि, इससे पहले दो बार एशियन गेम्स हो चुकें है लेकिल भारतीय टीम ने उसमें हिस्सा नही लिया. भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेल में हिस्सा ले रही है. भारतीय और पुरुष दोनो टीमें स्वर्ण पदक के लिए अपनी प्रतिद्वंदी टीमों के लिए लडेंगी. एशियन गेम के मुकाबले 19 सितंबर से शुरु हुए और फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.