हांगझाऊ: चीन के हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को हरा दिया है, इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में प्रवेश कर गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 51 रन के मामूली लक्ष्य पर ऑल आउट कर दिया.
Asian Games 2023 : बांग्लादेश को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, सिल्वर मेडल हुआ पक्का - भारत ने बांग्लादेश को सेमिफाइनल में हराया
एशियाई खेल 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की है. यह मैच हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम की और से पूजा वस्त्राकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
![Asian Games 2023 : बांग्लादेश को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, सिल्वर मेडल हुआ पक्का india defeated Bangladesh in asian games](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2023/1200-675-19592618-thumbnail-16x9-women.jpg)
Published : Sep 24, 2023, 11:59 AM IST
|Updated : Sep 24, 2023, 12:29 PM IST
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में इस स्कोर को हासिल कर मैच को 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया है. बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 7 रन पर अपना विकेट गंवा दिया दूसरा विकेट शेफाली वर्मा 17 के रूप में गिरा. जेमिमा रोड्रिग्स 20 और कनिका आहूजा 1 रन बनाकर नाबाद रही. बांग्लादेश की टीम के पांच खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों ने शून्य के स्कोर पर चलता किया, और टीम की एक खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू पाई.
भारत की और से पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए है. इस जीत के साथ ही भारत का एशियन क्रिकेट में सिल्वर मेडल पक्का हो गया है, अब भारत का फाइनल मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतकर आने वाली टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल 24 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.