दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड में मनाई होली - ऑकलैंड

आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के बीच, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच से पहले ऑकलैंड में होली मनाई.

women cricketers holi  महिला क्रिकेटर्स की होली  indian womens cricket team  womens cricket  Sports News  Cricket News  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  ऑकलैंड  क्रिकेटर्स की होली
women cricketers holi

By

Published : Mar 18, 2022, 3:10 PM IST

ऑकलैंड:आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2022 के बीच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच से पहले ऑकलैंड में होली मनाई. साथ ही महिला क्रिकेटरों ने सभी लोगों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर पर लिखा, ऑकलैंड में अभ्यास के बाद जश्न का माहौल है. यहां न्यूजीलैंड में टीम इंडिया की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं.

वसंत के मौसम की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, होली रंगों का त्योहार है. जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भले ही होली मुख्य रूप से हिंदू त्योहार है. लेकिन यह अन्य धर्मों के लोगों द्वारा भी मनाया जाता है. यह देश में वसंत फसल के मौसम के आगमन का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें:क्रिकेटर्स के संग होली के रंग, कई खिलाड़ियों ने सादगी से दी होली की शुभकामनाएं

लोग 'होली है' का नारा लगाते हुए मिठाइयां, ठंडाई और रंगों के साथ त्योहार मनाते हैं. मौजूदा विश्व कप की बात करें तो टीम इंडिया का अगला मुकाबला शनिवार को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं और उसमें से दो में जीत और दो में हार मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details