दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से किया कमाल, चटकाए दो अहम विकेट - हरमनप्रीत कौर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच हो रहे टेस्ट मैच के तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 233 रन बनाते हुए भारत पर 46 रन की लीड हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो विकेट हासिल किए हैं.

Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 7:42 PM IST

मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 219 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 406 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.

हरमनप्रीत ने पारी के 72वें ओवर की अंतिम गेंद पर तहलिया मैक्ग्रा को आउट किया. जो 177 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रही थी. मैक्रग्राथ ने 73 रनों की इस पारी में 10 चौके लगाए और 41.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उसके बाद हरमनप्रीत ने 80वें ओवर की चौथी गेंद पर एलिसा हेली को 32 (101) के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया. जिन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया.

बता दें की ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन भारत पर अब तक 46 रन की लीड बना ली है. जिसमें तहलिया मैकग्रा ने सबसे ज्यादा 73 रन उसके बाद एलिसे पैरी ने 45 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो स्नेह राना और हरमनप्रीत कौर ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं. स्नेह राना ने 17 ओवर 3.17 की इकोनॉमी से 54 रन दिए हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 9 ओवर में 2.55 की इकोनॉमी से 23 रन देकर 2 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 233 रन, भारत पर हासिल की 46 रनों की बढ़त

ABOUT THE AUTHOR

...view details