दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम - वेदा कृष्णमूर्ति

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने इसके संकेत दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सीए भी जल्द ही इसके तारीखों की घोषणा कर सकता है.

indian women cricket team to go on a tour to autstralia
indian women cricket team to go on a tour to autstraliaindian women cricket team to go on a tour to autstralia

By

Published : May 16, 2021, 10:11 PM IST

सिडनी:भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज होगी.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने इसके संकेत दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सीए भी जल्द ही इसके तारीखों की घोषणा कर सकता है.

शूट ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया सितंबर के मध्य में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा. भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम कुछ कैंप में हिस्सा लेगी. एक कैंप डार्विन में हो सकता है. इसके बाद बिग बैश, एशेज वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे. यानी बहुत ज्यादा खेल होने वाला है."

यह दौरा मूल रूप से इस साल जनवरी में होना था जहां टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन दिसंबर 2020 में इसे स्थगित कर दिया गया था और कहा गया था कि 2021-22 सीजन में फिर से इसकी तारीखों की घोषणा की जाएगी और इसमें तीन और टी20 मैच जोड़े जाएंगे.

भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह 16 जून से एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details