पालेकल:आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को हराकर तीन मैच की सीरीज में क्लीन-स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. करिश्माई कप्तान मिताली राज के संन्यास के बाद पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे भारत ने पहले दो मैच में जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है.
भारत ने इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी 2-1 से जीती थी. एक जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरे वनडे में आत्मविश्वास से अधिक भरी दिखी और टीम ने सोमवार को 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. भारत ने खेल के सभी विभागों में दबदबा बनाया. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम से श्रीलंका के पूरे दौरे के दौरान इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी.
दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं स्टार सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दूसरे वनडे में नाबाद अर्धशतक जड़े और अटूट शतकीय साझेदारी की. यह जोड़ी टी-20 सीरीज और पहले वनडे में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रही थी. लेकिन दूसरे वनडे में लय हासिल करने के बाद एक बार फिर उसी अंदाज में खेलना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें:INDW vs SLW: मंधाना और शेफाली के धमाल से भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
नई पूर्णकालिक कप्तान हरमनप्रीत मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक निरंतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं. इस आलराउंडर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और उनकी पारी कई मौकों पर दोनों टीम के बीच का अंतर साबित हुई. टी-20 में धीमी पिचों पर भारतीय स्पिनरों ने दबदबा बनाया, लेकिन एकदिवसीय सीरीज में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने छाप छोड़ी, जो दूसरे वनडे में करियर के सर्वश्रेष्ठ 28 रन पर चार विकेट सहित सात विकेट चटका चुकी हैं.