मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20I में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने मैच में ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया और खेल के हर के विभाग में वह कंगारू टीम से इक्कीस साबित हुई. भारत की इस जीत की हीरो 19 वर्षीय तेज गेंदबाज तितास साधु रहीं, जिन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी.
भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 141 के लक्ष्य को भारत ने 17.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की स्टार सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों ने 93 गेंद में 137 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. मंधाना ने 52 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. शेफाली भी 44 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद लौटी. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. विनिंग रन जेमिमा के बल्ले से निकले, जो 6 रन बनाकर नाबाद रहीं.