क्वीन्सटाउन:भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज ने स्वीकार किया कि शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 62 रन से हारने के बाद टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी खल रही है. स्मृति, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और मेघना सिंह के साथ अभी भी क्वॉरेंटीन में हैं.
मैच के बाद मिताली ने कहा, हम स्मृति मंधाना को याद कर रहे हैं और टीम में एक अनुभवी बल्लेबाज होने से बड़े लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलती है. 275 रनों का पीछा करते हुए, भारत कभी भी लाइन से बाहर निकलने की तलाश में नहीं था. मिताली (59) और यास्तिका भाटिया (41) के बीच 116 गेंदों में 88 रन की साझेदारी को छोड़कर, बल्लेबाजी इस अवसर पर आगे नहीं बढ़ी, जिससे मैच जीता जा सके. मिताली ने कहा कि बल्लेबाजों को बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी.
यह भी पढ़ें:IND vs NZ 1st ODI: मिताली के अर्धशतक के बावजूद पहले वनडे में हारा भारत