दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IBSA World Games 2023 : भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता गोल्ड मेडल - India VI Women vs Australia VI Women

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 10:36 PM IST

बर्मिंघम : भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को अपने शानदार प्रदर्शन से इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 के बारिश से बाधित फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने विश्व खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. टूर्नामेंट में सभी लीग गेम जीतकर वीमेन इन ब्लू अपराजित रही. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवरों में 114/8 पर रोक दिया. फिर, चौथे ओवर में 42 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल कर ली.

पिछले सप्ताह आईबीएसए विश्व खेलों में ब्लाइंड क्रिकेट की शुरुआत हुई, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच खेला. यह विश्व खेलों का पहला फाइनल था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर अंतिम मुकाबला जीता.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. टीम ने चौथे ओवर में पहला विकेट खो दिया. फाइनल का दबाव देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धीरे-धीरे पारी आगे बढ़ाई और पावर-प्ले में 29 रन बनाए.

भारत ने आठवें और नौवें ओवर में दो विकेट चटकाये और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/3 हो गया. इसके बाद सी. लुईस और सी. वेबेक ने 54 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर खेल में वापसी की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 109/8 के स्कोर पर रोक दिया. अंत में डाउन अंडर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 114/8 रन ही बना पाई.

42 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नहीं बख्शा. वीमेन इन ब्लू कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखी और टीम ने केवल 3.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

संक्षिप्त स्कोर :-
ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 114/8
भारत 3.3 ओवर में 43/1 (डीएलएस पद्धति के माध्यम से)

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details