मैके:भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवा कर यहां पहुंची है. इन दोनों सीरीजों में सलामी बल्लेबाजों कप्तान मिताली राज के अलावा किसी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही. इन बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी चिंता का सबब है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को और कड़ी चुनौती मिलेगी, क्योंकि उनकी टीम ने रिकॉर्ड लगातार 22 जीत के साथ इस सीरीज में उतरेगी.
भारतीय टीम को अनुभवी हरमनप्रीत कौर का साथ नहीं मिलेगा. इस दौरे पर अभ्यास मैच से पहले उनका अंगूठा चोटिल हो गया था, जिससे वह अब तक नहीं उबरी है. भारत के मुख्य कोच रमेश पवार ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, दुर्भाग्य से कुछ दिन पहले उनके अंगूठे में चोट लग गई और वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. टीम की बाकी सदस्य कल के लिए फिट और उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें:'2 दिन में बताएं मनिका मामले में क्या फैसला लिया', HC का मंत्रालय को निर्देश
बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी भारतीय टीम की समस्या रही है और पवार ने बल्लेबाजों से स्ट्राइक रेट को लेकर बात की है. बल्लेबाजी के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान मिताली राज तय करेंगी कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है या चौथे स्थान पर. हरमनप्रीत के चोटिल होने कारण वह मंगलवार के मैच में बल्लेबाजी में गहराई और मजबूती देने के लिए चौथे स्थान पर उतर सकती हैं.
टीम ने महसूस किया है कि शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की आक्रमक बल्लेबाजी के बाद पूनम राउत को रन गति को बनाए रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में 'द हंड्रेड' में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज टीम में वापसी कर सकती है. वह तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकती है.
यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा अगले मैच में शामिल होंगे : जयवर्धने
मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा की धीमी बल्लेबाजी भी भारत के लिए परेशानी का सबब रहा है. अभ्यास मैच में भी उन्होंने नाबाद 49 रन की पारी के लिए 93 गेंदों का सामना किया. टीम हालांकि उनकी कसी हुई ऑफ स्पिन गेंदबाजी को नजरअंदाज नहीं कर सकती है. चोटिल हरमनप्रीत की जगह यास्तिका भाटिया का अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. उन्होंने अभ्यास मैच में 42 गेंद में 41 रन बनाए थे.