नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश (Bangladesh) में तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए वहां पहुंच गई है. टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. बांग्लादेश और भारत (India) के बीच पहले दो वनडे मैच ढाका के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में 4 और 7 दिसंबर को होंगे. तीसरा वनडे, जो पहले ढाका में होने वाला था, अब 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम 14-18 दिसंबर तक चटगांव में पहला और 22-26 दिसंबर तक मीरपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी.
भारत ने बांग्लादेश में चार में से तीन सीरीज जीती
भारत पहली बार 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में बांग्लादेश में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने गया था. तब तीन वनडे मैच सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था. दूसरी बार साल 2007 में भारत ने बांग्लादेश में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली. तब राहुल द्रविड़ कप्तान थे. भारत ने 2-0 से सीरीज जीती थी. साल 2014 में भारते ने बांग्लादेश में तीसरी सीरीज खेली. सुरेश रैना की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज में बारिश ने बिध्न डाला. भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो मैच जीते और तीसरा मुकाबले बेनतीजा रहा. वहीं, साल 2015 में भारत ने बांग्लादेश में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी. वो सीरीज भारत 1-2 से हार गया था.
हेड टू हेड