नई दिल्ली:भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने बेहद व्यस्त रहने वाले हैं. टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी, जो छह साल में उस देश का उसका पहला दौरा होगा. तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे. केएल राहुल टीम की कप्तानी कर सकते हैं. यह सीरीज आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है. 13 टीमों की स्पर्धा अगले साल भारत में होने 50 ओवरों के विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलीफिकेशन का मुख्य जरिया है.
जिम्बाब्वे इस समय 13 टीमों में 12वें स्थान पर है. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने तीन टी-20 और तीन वनडे खेले थे. शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को मेजबानों के खिलाफ तीन वनडे और पांच मैचों की सीरीज खेलनी है.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारत-पाक मैच का बर्मिंघमवालों को भी इंतजार, धड़ाधड़ बिके टिकट