तिरुवनंतपुरम :भारतीय टीम आज तिरुवनंतपुरम में अपना दूसरा टी-20 मैच खेलने वाली है. यह मैच आज शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. आज दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम ने फोटो शूट कराया है. फोटोशूट के दौरान की वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर जारी की है. इसमें भारतीय खिलाड़ी वीडियो शूट करा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम ने कराया फोटोशूट, आप भी देखें मजेदार वीडियो - team india photoshoot
आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शाम 7 बजे से दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने फोटोशूट कराया है. आप भी देखें वीडियो.......
Published : Nov 26, 2023, 4:41 PM IST
इस वीडियों में भारतीय खिलाडियों के पोज और रिएक्शन बड़े मजेदार हैं. एक पल में खिलाड़ी गंभीर होकर पोज देते हैं तो दूसरे ही पर वह हंसने लगते है. अर्शदीप सिंह इस वीडियों में मूछों पर तांव देते नजर आए वहीं रिंकू सिंह ने भी पूरे मजे के साथ फोटो शूट कराया. बता दें कि भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का विशाल लक्ष्य बनाया था.
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 गेंद शेष रहते इस स्कोर को हासिल कर लिया. भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक गेंद पर 1 रन की जरुरत थी. सामने रिंकू सिंह थे उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन वह छक्का उनके खाते में नहीं आया क्योंकि वह नो बॉल थी. और यह छक्का रिंकू सिंह के खाते में नहीं गया. पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (80) ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से भारत सबसे बड़ा स्कोर चेज करने में सफल रहा.