दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के गम में डूबी टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका - खेल समाचार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया, केएल राहुल की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी. इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया.

Indian team fined  team Indian  fined  South Africa  slow over rate  Sports news  Cricket News  भारतीय टीम पर जुर्माना  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम  खेल समाचार  धीमी ओवर गति
Indian Team Fined

By

Published : Jan 24, 2022, 4:37 PM IST

केपटाउन:भारत पर रविवार को केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच में भारत को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 288 रनों का पीछा करते हुए 49.2 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट कर दिया गया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से सीरीज जीत ली.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने केएल राहुल की टीम की ओर से समय पर ओवर न करने का फैसला सुनाया. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट मामलों से संबंधित है, खिलाड़ियों को समय पर गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

यह भी पढ़ें:स्मृति मंधाना बनीं 2021 की बेस्ट महिला क्रिकेटर, दूसरी बार मिला यह सम्मान

राहुल को अपराध के लिए दोषी ठहराया और प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया. इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी. अंपायर मराइस इरास्मस और बोंगानी जेले, तीसरे अंपायर अल्लाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने उन पर जुर्माना लगाया था.

यह भी पढ़ें:PAK क्रिकेटर बाबर चुने गए वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, इन दिग्गजों को पछाड़ा

क्विंटन डी कॉक की 124 रनों की पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 287 रन बनाए थे, जिसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने क्रमश: 61 और 65 रन बनाए. जबकि दीपक चाहर ने केवल 34 गेंदों में 54 रन बनाए. लेकिन भारतीय टीम चार रनों से मैच हार गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details