केपटाउन:भारत पर रविवार को केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच में भारत को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 288 रनों का पीछा करते हुए 49.2 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट कर दिया गया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से सीरीज जीत ली.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने केएल राहुल की टीम की ओर से समय पर ओवर न करने का फैसला सुनाया. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट मामलों से संबंधित है, खिलाड़ियों को समय पर गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें:स्मृति मंधाना बनीं 2021 की बेस्ट महिला क्रिकेटर, दूसरी बार मिला यह सम्मान