मुंबई:मुंबई: यूएई में एशिया कप (Asia Cup) टी-20 टूर्नामेंट में भारत के शुरूआती अभियान से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. द्रविड़ 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए किया गया रूटीन परीक्षण पॉजिटिव आया है. उन्होंने कहा, द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं. कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह वापस टीम से जुड़ जाएंगे. अभी कुछ समय के लिए सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी होंगे लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ दुबई भेजने का फैसला बाद में किया जाएगा.