दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS NZ : रोहित शर्मा ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, आखिर कौन है टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर की. सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हॉम ग्राउंड हैदराबाद में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं. आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वनडे सीरीज का पहला टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By

Published : Jan 18, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 10:02 AM IST

हैदराबाद : श्रीलंका को व्हाइटवॉश करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है. वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सिराज ने पिछले एक साल में छलांग और सीमा में काफी सुधार किया है. इसी वजह से सिराज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेट लेने वाले टॉप खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 विकेट लिए थे. इसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के अंतर से हरा दिया था. मोहम्मद सिराज ने 3 वनडे मैचों में 9 विकेट झटके हैं. सिराज ने अंतिम मैच में 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को नई गेंद से खूब परेशान किया. उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को केवल 73 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था. लेकिन सिराज बस 5 विकेट लेने से चूक गए. रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने सबकुछ आजमाया, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका कि सिराज 5 विकेट ले सकें.

गेंदबाज मोहम्मद सिराज

सिराज की गेंदबाजी के फैन हुए रोहित
रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद सिराज की कुछ ट्रिक्स श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में काम आई. इस युवा तेज गेंदबाज ने 2019 में डेब्यू करने के बाद से काफी अच्छी प्रगति की है, जो कि विश्व कप साल में टीम के लिए अच्छी खबर है. मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह कि गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया. 'सिराज ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो तारीफ के काबिल है. पिछले कुछ सालों में उसने बहुत ही अच्छे से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को पेश किया है. वो लगातार ताकत का जोर लगाते हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है.

पढ़ें-IND vs NZ Head to Head : भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज रिकॉर्ड, दोनों टीमों में जानें कौन है आगे

Last Updated : Jan 18, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details