हैदराबाद : श्रीलंका को व्हाइटवॉश करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है. वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सिराज ने पिछले एक साल में छलांग और सीमा में काफी सुधार किया है. इसी वजह से सिराज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेट लेने वाले टॉप खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 विकेट लिए थे. इसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के अंतर से हरा दिया था. मोहम्मद सिराज ने 3 वनडे मैचों में 9 विकेट झटके हैं. सिराज ने अंतिम मैच में 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को नई गेंद से खूब परेशान किया. उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को केवल 73 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था. लेकिन सिराज बस 5 विकेट लेने से चूक गए. रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने सबकुछ आजमाया, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका कि सिराज 5 विकेट ले सकें.