दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women T20 World Cup : लीग में भारत के चार मुकाबले होंगे, पहला मुकाबला पाकिस्तान से - Smriti Mandhana

भारतीय महिला टीम इस साल एशिया कप की चैंपियन बनने के बाद काफी मजबूत स्थिति में है. उम्मीद की जा रही है की अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप टीम शानदार प्रदर्शन करेगी.

टी20 लीग में भारत के होंगे चार मुकाबले, पहला मुकाबला पाकिस्तान से
टी20 विश्व कप 2023

By

Published : Dec 29, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 5:38 PM IST

मुंबई :अगले साल साउथ अफ्रीका में फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप 2023 (T20 World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान हो गया है.हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) भारतीय टीम की कप्तान होंगी. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 10 फरवरी, 2023 से शुरू होगा. टीम इंडिया 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है. ग्रुप चरण के अंत में प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी.इसके बाद फाइनल 26 फरवरी, 2023 को होगा.

टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.


रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

17 महीने बाद शिखा पांडे की वापसी
टीम इंडिया की तेज गेंदबाज शिखा ने भारत के लिए पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था. जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी टीम में वापसी गेंदबाजी विभाग स्ट्रॉन्ग होगा. गेंद को स्विंग कराने में माहिर शिखा ने भारत के लिए तीन टेस्ट, 55 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं.

विश्व कप में भारत का शेड्यूल (लीग मैच)

12 फरवरी बनाम पाकिस्तान, केपटाउन

15 फरवरी बनाम वेस्टइंडीज, केपटाउन

18 फरवरी बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ

20 फरवरी बनाम आयरलैंड, पोर्ट एलिजाबेथ

विश्व कप से पहले होगी त्रिकोणीय श्रृंखला
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को साउथ अफ्रीका में ही एक ट्राई सीरीज भी खेलनी है. ये श्रृंखला 19 जनवरी, 2023 से शुरू होगी. इसमें हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी. इसमें भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है.

इस भी पढ़ें- सूर्या और स्मृति क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित, यादव ने लगाए दो शतक

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत की टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रेकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे.

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 29, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details