दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI, T-20: भारतीय टीम का एलान...विराट को आराम, Rahul-Ashwin की वापसी - केएल राहुल

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का एलान कर दिया है. विराट कोहली को इस दौरे से पूरी तरह आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है.

cricket news  BCCI  T20 matches  West Indies  Virat Kohli  KL Rahul  वेस्टइंडीज  बीसीसीआई  विराट कोहली  केएल राहुल  टीम
Rohit Sharma

By

Published : Jul 14, 2022, 3:34 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोट के कारण कोहली बाहर थे, उन्हें वेस्टइंडीज के टी-20 के लिए भी शामिल नहीं किया गया है.

हालांकि, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में यह उल्लेख नहीं किया है कि चोट के कारण उन्हें आराम दिया गया है या नहीं. वहीं, तेज गेंदबाज बुमराह का नाम भी टीम से गायब है. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि केएल राहुल और कुलदीप यादव, जो संबंधित चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे, उन्होंने वापसी की है. हालांकि, टीम में उनका शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज 29 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगी. पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, उसके बाद अन्य दो मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेले जाएंगे. सीरीज का समापन फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जाने वाले अंतिम दो मैचों के साथ होगा.

यह भी पढ़ें:'कोहली किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं, उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते'

टी-20 भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details