दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली जगह - हार्दिक पांड्या

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. इसके बाद बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

Indian team announced  BCCI  hardik pandya  shikhar dhawan  बीसीसीआई  भारतीय टीम का एलान  हार्दिक पांड्या  शिखर धवन
Indian team announced

By

Published : Oct 31, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे के दौरान खेले जाने टी-20 मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई है. वहीं वनडे मैचों में शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले यश दयाल को पहली बार टीम में जगह मिली है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

यह भी पढ़ें:कार्तिक की कमर में जकड़न, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध

Last Updated : Oct 31, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details