नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे के दौरान खेले जाने टी-20 मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई है. वहीं वनडे मैचों में शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले यश दयाल को पहली बार टीम में जगह मिली है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.