दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बिग बी समेत इन बॉलीवुड सितारों की टीमें मचाएंगी धमाल, जानिए कब और कहां होगी टूर्नामेंट की शुरुआत - इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग

क्रिकेट फैंस के लिए एक और क्रिकेट लीग जल्द ही आने वाली है. इस लीग में बॉलीवुड स्टार्स की टीमें आपको खेलती हुई नजर आएंगी. अमिताभ बच्चन के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारों की टीमें इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में धूम मचाती हुई दिखाई देंगी.

स्ट्रीट प्रीमियर लीग
Street Premier league

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की शुरुआत 2 मार्च से 9 मार्च तक मुंबई में होने वाली है. ये पहला ऐसा भारतीय टूर्नामेंट होगा जो टेनिस बॉल के साथ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को टी10 यानि की 10 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. आपको बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की टीम भी देखने के लिए मिलने वाली है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने भी इस टूर्नामेंट में टीम खरीदी है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुंबई टीम के अपने स्वामित्व का खुलासा किया था.

कितनी टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन 6 टीमों में हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीमें शामिल हैं. इन सभी टीमों के बीच 8 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएगा. ये सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे. इन मैचों के साथ ही टेनिस बॉल क्रिकेट का स्तर और ऊपर उठने की संभावना जताई जा रही है.

लीग में अमिताभ के अलावा अक्षय और ऋतिक की टीमें भी मौजूद
बिग बी के अलावा अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन भी इस लीग में अपना हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने भी टीमों पर पैसा लगाया है. अक्षय की टीम श्रीनगर है तो वहीं, ऋतिक की टीम बेंगलुरु है. अब इन बॉलीवुड के सितारों के बीच भी मैदान पर कड़ी जंग होती हुई नजर आएगी और अंत में कोई एक टीम ही बाजी मारेगी.

कौन खेलेगा ये टूर्नामेंट
स्ट्रीट प्रीमियर लीग के नाम से ही प्रतित होता है कि इस टूर्नामेंट का मकसद स्ट्रीट क्रिकेट खेलने वाले शानदार खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट का मंच देना है. इस टूर्नामेंट के जरिए टेनिस बॉल क्रिकेट का मजा अब स्टेडियम में देखने को फैंस को मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट के तहत उन प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा जो किसी भी गली, मोहल्ले या सड़कों पर बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं. उनके हुनर को इस टूर्नामेंट के जरिए अच्छा मंच मिलने वाला है. इस लीग से उनको क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों की नजर में आने का भी मौक मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें:विराट की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई घर वापसी, रुतुराज गायकवाड़ हुए टीम से बाहर
Last Updated : Dec 22, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details